Abhinav Vidyalaya SLN

Abhinav Vidhyalaya SLN

An Autonomous Body Under Ministry Of Education, Government Of India
CBSE Affiliation Number : 2120023 CBSE School Number : 72050

Joint Director Message

मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि “अभिनव विद्यालय, सुल्तानपुर” वर्तमान काल की चुनौतियों पर खरा उतरते हुए अपनी वेबसाइट का शुभारम्भ कर तकनीकी रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।

स्थापना के प्रथम वर्ष से ही विद्यालय शैक्षणिक तथा सह शिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों में निरंतर उतकृष्टता के सोपानों को प्राप्त करता रहा है।

आशा है कि यह वेबसाइट शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के मध्य और वेहतर तारतम्य स्थापित करने, विद्यालय की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक अपलब्धियों को प्रदर्शित करने एवं अभिभावकों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराने का सशक्त माध्यम बनेगी।

मैं वेबसाइट प्रमोचन के इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देता हँू एवं इसके सफल संचालन की कामना करता हँू।


संयुक्त शिक्षा निदेशक

It gives me immense pleasure to extend warmest congratulations to Principal and staff of the highly esteemed, Abhinav Vidhyalaya, Sultanpur on the glorious occasion of the launch of their school website.

Launching a website is an orduous task. It requires strenuous efforts, perseverance and deep technical know-how. After the launch continuous monitoring and updating are also required. I am sure the multi-talented and hard working staff of the school under the able guidance of the wholly devoted Principal will make this website a huge success.

I send heartfelt congratulations and best wishes for the spectacular launch of the school website.


Joint Director