Abhinav Vidyalaya SLN

Abhinav Vidhyalaya SLN

An Autonomous Body Under Ministry Of Education, Government Of India
CBSE Affiliation Number : 2120023 CBSE School Number : 72050

DDR Message

अत्यन्त हर्ष का विषय है कि जनपद का प्रतिष्ठित अभिनव विद्यालय सुल्तानपुर विकास क्षेत्र सुल्तानपुर विद्यालय स्तर से अपनी बेवसाइट का प्रमोचन करने जा रहा है। आशा है, कि विद्यालय की वेबसाइट अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के विभिन्न लेख, कविता व साहित्य की अन्य विद्याओं के साथ-साथ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, खेलों में विशिष्ट उपलब्धियों का समावेश, तकनीकी कुशलता के साथ-साथ ज्ञान का सम्वर्धन करने मेें सहायक सिद्ध होगी।

मै इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ज्ञापित करता हूँ।

उप शिक्षा निदेशक(मा0),